वृंदावन मथुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों के विरुद्ध चलाया गया चेकिंग अभियान
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी मथुरा

मथुरा 03 अप्रैल/ मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन के निर्देशों के क्रम में परिवहन आयुक्त द्वारा माह अप्रैल 2025 में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देश के अनुपालन में आज दिनांक- 03.04.2025 को मनोज कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात), मथुरा के नेतृत्व में राजेश राजपूत सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन प्रथम) मथुरा, मनोज प्रसाद वर्मा, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-द्वितीय) मथुरा, अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी (यातायात), मथुरा, संदीप चौधरी, यात्रीकर अधिकारी, मथुरा, पूजा सिंह, यात्रीकर अधिकारी, मथुरा, शौर्य कुमार, (यातायात निरीक्षक) मथुरा तथा अन्य यातायात निरीक्षकों के साथ, संयुक्त टीम द्वारा वृन्दावन-मथुरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा एवं अन्य वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया तथा 65 ई-रिक्शा/ऑटो के चालान तथा 37 निरूद्ध किये गये। इसके अतिरिक्त यातायात विभाग, मथुरा द्वारा 110 ई-रिक्शा/ऑटा के विरूद्ध चालान / बंद की कार्यवाही की गयी। इस चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों एवं यातायात नियमों का पालन किये जाने हेतु जागरूक किया गया तथा राजेश राजपूत, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रथम) मथुरा, द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी ई-रिक्शा चालकों को अपने वाहनों के प्रपत्रों को पूर्ण करा कर ही संचालित करे एवं अपंजीकृत ई-रिक्शाओं को डिस्मेंटल / नष्ट किया जायेगा एवं उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही भी की जायेगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। यह अभियान पूरे माह नियमित रूप से संचालित रहेगा।
Post Comment