×

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट निशा ने प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में अध्यापक और बच्चों की उपस्थिति का किया अवलोकन

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा उप जिलाधिकारी सदर / ज्वांइट मजिस्ट्रेट निशा ने प्राथमिक विद्यालय औरंगाबाद प्रथम एवं आचार्य चरण महाप्रभु श्रीमद वल्लभ उत्कर्मिक माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण में अध्यापकों की उपस्थिति को चेक किया तथा स्कूल के समस्त कक्षाओं में बच्चों की उपस्थिति रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने स्कूल परिसर के आस पास साफ सफाई का जायजा लिया। विद्यालय परिसर में बने शौचालयों को देखा तथा दिव्यांग के लिए रैंप की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने पेयजल की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने बच्चों के मीड डे मील में आये खाने को स्वयं चेक किया तथा गुणवत्ता को बनाये रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों से ए०बी०सी०डी० तथा गणित के सवाल भी पूछे। अधिकाधिक नामांकन सुनिश्चित करने हेतु अध्यापकों को निर्देशित किया। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को बेहतर स्वच्छता के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों को हाथ धुलने के लिए साबुन / हैंडवाश के प्रयोग हेतु जागरूक किया। उन्होंने शिक्षा के साथ साथ खेल कूद के प्रति प्रोत्साहित किया।

Previous post

क्रीड़ा भारती महानगर द्वारा शिवम रेस्टोरेंट में दो दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

Next post

बदरखा गाँव में जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद की कार्यकारणी की बैठक हुई सम्पन्न

Post Comment

You May Have Missed