सैंकड़ों मरीजों की आँखों की निःशुल्क जांच की गई
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: 3 अप्रेल- श्री रामभवन धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट बाजपुर द्वारा सरदार विशन सिंह व सी.एल.गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद के सहयोग से आयोजित 7 वें निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में सैंकड़ों मरीजों की आँखों की जांच की गई। शिविर का शुभारम्भ सी.एल.गुप्ता आई इंस्टीट्यूट मुरादाबाद की चेयरपर्सन शिखा गुप्ता द्वारा किया गया। शिविर में राघव गुप्ता, आशी खुराना, सत्यप्रकाश एवं उनकी मेडिकल टीम द्वारा मरीजों की आँखों की जाँच की गई। चयनित आपरेशन वाले मरीजों को मुरादाबाद ले जाना व आना, चश्मा, दवाईयां, भोजन व रहना ठहरना निःशुल्क है। शिविर में पहुँचे आगंतुकों का
महाराजा अग्रसेन ट्रस्ट के नरेन्द्र गोयल, राजेश कुमार गर्ग, तरसेम गर्ग, सचिन सिंघल, अजय बंसल, नारायन गर्ग, समीर गर्ग
इत्यादि ने आभार व्यक्त किया। शिविर में एन.सी.सी. कैडेट द्वारा भी अपना विशेष सहयोग प्रदान किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सत्यवान गर्ग, भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, स.गुरूप्रीत सिंह बिट्टू, मनोज गुप्ता आदि थे।
Post Comment