×

भौना बिरहा सड़क का घटिया निर्माण करने का आरोप:महेश राठौर

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: भोना इस्लामनगर बिरहा से पॉलिप्लेक्स को जाने वाली लिंक मार्ग सड़क का निर्माण ठेकेदार द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से घटिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है।जिसको लेकर सड़क का काम रुकवा दिया गया। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश राठौर ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार को शिकायती पत्र देकर खटिया निर्माण कार्यों की जांच कराने की मांग की। जिसको नैनीताल उधम सिंह नगर के लोकसभा सांसद अजय भट्ट ने भी पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार को फोन करके एस्टीमेट मानकों के आधार पर सड़क का निर्माण कराने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष महेश राठौर ने बताया भोना इस्लामनगर से बिरहा से होते हुए पॉलीफ्लेक्स बन्नाखेड़ा को लिंक मार्ग सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लगभग 30 वर्षों बाद इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिस पर पीडब्ल्यूडी विभाग के एई अधिशासी अभियंता को भी घटिया निर्माण से अग़बत कराया गया। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क के निर्माण कार्यों की जांच करने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है। घटिया सड़क का निर्माण कार्य रुकबा दिया गया है।सड़क पर पीसी डुमरीकरण का माल 1 इंच डाला जा रहा है जो चंद दिनों में ही सड़क क्षतिग्रस्त हो जाएगी फिर वही हालत हो जाएगी सड़क खड्डा में तब्दील हो जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क की निष्पक्ष जांच कर और सही तरीके इस्टीमेट के मानको द्वारा सड़क का निर्माण नहीं कराया जाएं वरना मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

Post Comment

You May Have Missed