नगर पालिका सिरसागंज ने किया ब्राण्ड एम्बेसडर व स्वच्छ योद्धाओं का सम्मान
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद/सिरसागंज – नगर पालिका परिषद, सिरसागंज के तत्वाधान में डेडिकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर सफल संचालन की अवधि तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन नगर पालिका परिषद, सिरसागंज में अध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह के संयोजन में किया गया।
श्रीमती रंजना सिंह ने स्वच्छ भारत अभियान के विषय मे बताते हुए स्वच्छता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छ भारत अभियान के ब्राण्ड एम्बेसडर एवं श्री एम डी जैन इंटर कॉलेज के प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन, प्रमुख समाजसेवी डॉ गुरुदत्त सिंह, निखलेश जैन, सभासद श्रीमती आशा देवी, धीरेन्द्र सिंह, आनंद पाल सिंह, राकेश कुमार शर्मा, टियूलिप में मानवेन्द्र सिंह, लक्की यादव, स्वच्छ योद्धाओं में विनीत यादव व उनकी टीम को प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन करते हुए जैन ने नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रंजना सिंह एवं डॉ गुरुदत्त सिंह का आभार व्यक्त करते हुए सिरसागंज के समस्त नगरवासियों से नगर को स्वच्छ रखने की अपील की। डॉ गुरुदत्त सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें की बात रखते हुए सिरसागंज को स्वच्छता में नंबर एक बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक महेश सिंह राना, श्रीमती पूनम सक्सेना, रानी एवं समस्त नगर पालिका परिषद परिवार उपस्थित रहा।
Post Comment