अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग व सामान्य वर्ग की छात्राएं निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन करें, अंतिम तिथि 30 अप्रैल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जिला समाज कल्याण अधिकारी सूर्य कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, जनपद में संचालित राजकीय अनुसूचित जाति (बालिका) छात्रावास, दाऊदयाल महाविद्यालय परिसर जलेसर रोड फिरोजाबाद में शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग व सामान्य वर्ग की छात्राओं के निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन प्राप्त कर
छात्रावास का लाभ लेने के लिए इच्छुक छात्रायें अपने समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व अन्य समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियों को संलग्न कर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 से अपरान्ह 2 बजे तक आवेदन पत्र के साथ कार्यालय राजकीय अनुसूचित जाति (बालिका) छात्रावास, दाऊदयाल महाविद्यालय जलेसर रोड फिरोजाबाद में 30 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं।
Post Comment