पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया
रिपोर्ट सुदेश वर्मा/

बागपत/ बडौत / वाहन चेकिंग में धर गया शराब कारोबारी भेजा जेल,
दरोगा सत्यवीर सिंह परमार व प्रदीप कुमार, ललीत यादव के साथ सराय नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान एक संदिग्ध युवक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस पार्टी ने उसे रूकने का इशारा किया पुलिस देख कर भागने लगा पुलिस ने कुछ दूर पीछा करने के बाद पकड़ लिया,पकड़े गए आरोपी युवक ने अपना नाम अशुल पुत्र ओम सिंह निवासी ग्राम ऊन थाना झिझाना जनपद शामली बताया,
जब उसके बैग की तलाशी ली उसमें हरियाणा मार्का के 52 पोवे अवैध देसी शराब बरामद की पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया
Post Comment