दोघट पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध छुरी सहित दबोचा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /दोघट थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध छुरी सहित दबोचा , दोघट पुलिस एस आई रजत ढाका , मोहित कुमार सुधीर कुमार के साथ दोघट/ गढी कागरान तिराहे पर वाहनो की चैकिंग कर रहे थे तभी गढी कागरान की और से एक व्यक्ति को दोघट की और जाते हुए दिखाई दिया चैकिंग कर रही पुलिस पार्टी को देखकरवह व्यक्ति राजन पुत्र जयराम निवासी ग्राम गढी कागरान भागने लगा पुलिस ने कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे दबोच लिया जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध छुरी बरामद हुए पुलिस पुछताछ में उसने बताया कि वह किसी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था, पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया
Post Comment