पुलिस ने आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लेकर बैंक के गबन किये 4.61 करोड़ रूपये बरामद किये
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ थाने में योगिन्द्र सिंह पुत्र धर्मवीर सिंह प्रंबधक सीएमएस मेरठ निवासी तेज विहार रोहटा रोड़ थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ ने बडौत थाने में लिखित तहरीर दी कि आरोपी गौरव पुत्र कुलदीप तोमर निवासी ग्राम जौहडी थाना बिनौली व रॉकी मलिक पुत्र राजपाल सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना शामली के द्वारा सीएमएस कम्पनी में कस्टोडियन का कार्य करते हैं बैंकों से 5,करोड़ 26 लाख
12, हज़ार 700 रुपये नगद एटीएम में जमा करने के लिए गऐ थे आरोपियों के द्बारा रुपये एटीएम में जमा ना कराकर गबन कर लिया गया इस संबंध में बडौत थाने में बीएनएस की धारा 316(5) में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी चारलोगों के नाम प्रकाश में आये थे रोबिन ऊफ गुड्डू से 63,600 रुपये पहले ही बरामद कर लिये गए थे उसनें अपने तीन अन्य साथियों के नाम पुलिस को बताये जिन्हें स्थानीय पुलिस सर्विलांस सयुंक्त टीम के प्रभारी मनोज कुमार चाहल, निरिक्षक प्रभाकर कैन्तुरा साइबर सैल, निरिक्षक राकेश कुमार प्रभारी सर्विलांस टीम, निरीक्षक अपराध वीरेंद्र सिंह, उप निरिक्षक सुर्यदीप सिंह स्वाट टीम विकास कुमार प्रेमपाल सिंह सुरेश कुमार संजीव कुमार पंकज कुमार आदित्य कुमार कीर्ति नीतू धर्मेंद्र सिंह नागेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह आदेश कुमार, भारत सिंह रघुवीर सिंह अमित नगर की संयुक्त टीम ने तीनों आरोपियों गौरव,पुत्र कुलदीप, रॉकी पुत्र राजपाल निवासी ग्राम हसनपुर शामली मनीष कुमार पुत्र राहुल निवासी स्माल फ्लैट इडब्लूशएस कलोनी थाना मलोया चंडीगढ़ को अदालत से रिमांड पर लेकर उनकी निशानदेही पर गबन की हुईं धनराशि में से मनीष से 50 हज़ार, रॉकी से 2,करोड़ 29,लाख 24,हज़ार 800, गौरव से 2,करोड़ 31,लाख 96,हज़ार 760 रूपये बरामद कर लिए।
Post Comment