×

देवरिया डीएम की बेटी अव्याना ढिल्लों बनीं अंडर-7 बालिका वर्ग की राज्य शतरंज चैंपियन

अब नेशनल अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप में करेंगी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया, 07 अप्रैल 2025 सीतापुर में हाल ही में सम्पन्न हुई उत्तर प्रदेश राज्य अंडर-7 बालिका वर्ग शतरंज चैंपियनशिप-2025 में अव्याना ढिल्लों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। अव्याना ने कुल 5 में से 4.5 अंक अर्जित किए और प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संघ के सचिव श्री ए.के. रायजादा ने जानकारी दी कि अव्याना ने अपने विजय अभियान में गौरी सक्सेना, राध्या नारंग और कस्वि को पराजित किया, जबकि अंतिम चक्र में उन्होंने आरना त्रिपाठी से ड्रा खेला। इस बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर अव्याना को अब नेशनल अंडर-7 गर्ल्स शतरंज चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।

अव्याना ढिल्लों, देवरिया की जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की सुपुत्री हैं। वे न केवल शतरंज में उत्कृष्ट हैं, बल्कि पढ़ाई में भी बेहद मेधावी छात्रा हैं। अपनी पुत्री की इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने हर्ष एवं गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि अव्याना ने इस उपलब्धि के लिए निरंतर परिश्रम किया है, जिसमें परिवार का भी पूरा सहयोग रहा।

अव्याना के पिता श्री गगन ढिल्लों ने बताया कि उनकी दोनों बेटियां—अद्विका और अव्याना—शतरंज में गहरी रुचि रखती हैं। उनके खेल कौशल को और निखारने के लिए गोरखपुर के अनुभवी शतरंज कोच श्री जितेन्द्र सिंह द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इतनी कम उम्र में डीएम श्रीमती दिव्या मित्तल की बेटी ने राज्य स्तर पर परचम लहराते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित होकर जिले एवं प्रदेश का मान बढ़ाया है।

Previous post

बारात में रूपये लुटाने को लेकर हुआ विवाद, विवाद ने पकड़ा तूल मोहल्ले में आकर जमकर चले लाठी डंडे 7 हुए घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल

Next post

सिंचाई के लिए नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया बिजलीघर का घेराव, 12 घंटे आपूर्ति की मांग

Post Comment

You May Have Missed