×

आवारा कुत्तों ने 2 वर्ष की बच्ची पर किया जानलेवा हमला हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: ग्राम भव्वा नगला में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है एक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया। लगभग 2 वर्ष की बच्ची पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें गंभीर रूप से घायल कर दिया।बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने आवारा कुत्तों को भगाकर बच्ची की जान बचाई। जिससे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर बनी है। ग्राम भव्वा नगला के प्रधान धनंजय नेहरा ने सीएम पोर्टल में भी आवारा कुत्तों की शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। ग्राम प्रधान धनंजय नेहरा ने बताया एसडीएम को ज्ञापन भी दिया लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई। आवारा कुत्तों ने लोगों का भरोसा निकलना दुश्वार कर दिया है एकजुट होकर हमला करते हैं और बुरी तरह से काट काट कर गंभीर रूप से घायल कर देते हैं। क्या प्रशासन किसी की जान जाने का इंतजार कर रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा प्रशासन द्वारा आवारा कुत्तों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा।

Post Comment

You May Have Missed