×

कैंसर रोगियों को मिलेगी राहत तिर्वा मेडिकल कॉलेज में स्थित कैंसर अस्पताल को संचालित कर सकता है टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान मुंबई

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जानलेवा बन चुकी कैंसर जैसी घातक बीमारी से बड़ी संख्या में कन्नौज जिले से लेकर आसपास के जिलों के मरीजों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इलाज को लेकर कन्नौज के तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में बीते सात वर्षों से कैंसर संस्थान निर्मित होने के बाद भी केबल शोपीस बन कर रह गया था।
कैंसर संस्थान संचालित ना होने को लेकर विपक्षी राजनैतिक दलों द्वारा उपरोक्त मामले में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी चला, जिसके बाद वर्तमान सरकार के मंत्री असीम अरुण आदि ने प्रदेश सरकार से संस्थान संचालन को लेकर पहल भी की थी।
आखिर वर्तमान सरकार के जनप्रतिनिधियों और मेडिकल कॉलेज प्रशासन की हॉस्पिटल संचालन को लेकर शुरू की गई पहल के बाद शनिवार को तिर्वा स्थित मेडिकल कॉलेज में स्थापित कैंसर संस्थान को संचालित किये जाने को लेकर एक पहल का दौर शुरू हुआ। जिसके फलस्वरूप शनिवार को टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान मुंबई के विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम ने मेडिकल कॉलेज स्थित कैंसर संस्थान का दौरा करने के बाद हकीकत परखी। तिर्वा मेडिकल कॉलेज में वर्ष 2016 से 220 बेड का कैंसर संस्थान तैयार है। हॉस्पिटल संचालित हो सके इसको लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शासन को डाक्टर समेत अन्य कर्मचारियों के पद सृजन को प्रस्ताव भी भेजा था, जिसके बाद शासन से प्रस्ताव को मंजूरी भी मिल गई थी। इसके बाद भी कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे मरीजों को हॉस्पिटल संचालन ना हो पाने के कारण राहत नहीं मिल सकी थी। बीती 24 फरवरी को लखनऊ के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट
एवं हॉस्पिटल के निदेशक प्रो. मदन लाल ब्रह्मभट्ट की अध्यक्षता में सात सदस्यीय टीम ने तिर्वा मेडिकल कॉलेज स्थित कैंसर हॉस्पिटल का निरीक्षण भी किया था। इसमें बिजली, पानी, रेडिएशन, कीमोथेरेपी, जनरल वार्ड, आईसीयू, समेत अन्य निरीक्षण बिंदुओं पर जांच की थी।
निर्देशानुसार जिसके बाद हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधाओं को लेकर अन्य कार्य भी शुरू कर दिये गये थे। कैंसर हॉस्पिटल प्राथमिक उपचार के लिये नहीं बल्कि कैंसर किसी भी तरह और शरीर में कहीं भी हो, उसके पूर्ण इलाज की सुविधा शुरू कराने की कवायद के प्रयास जारी हैं।
इसी क्रम में शनिवार को कैंसर विशेषज्ञों की तीन सदस्यीय टीम हॉस्पिटल संचालन की हकीकत परखने को तिर्वा मेडिकल कॉलेज स्थित कैंसर संस्थान पहुंची।
इसमें मुंबई, बनारस और लखनऊ के सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों में डा. एम एल भट्ट के नेतृत्व में डा. असीम मिश्रा के अलावा टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल मुंबई के डा. विनय शंकर ने कैंसर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण की रिपोर्ट और स्वीकृति के लिये मुंबई स्थित टाटा हॉस्पिटल प्रबंधन को प्रस्ताव भेजा जायेगा। माना जा रहा है, कि स्वीकृति मिलने के बाद आने वाले समय में जल्द ही मुंबई स्थित टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान के निर्देशन में तिर्वा मेडिकल कॉलेज का कैंसर संस्थान संचालित हो सकता है। शनिवार को निरीक्षण के दौरान कॉलेज के प्रधानाचार्य सी पी पाल, सहित अन्य विभागीय लोग मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed