दबंगों ने युवक को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर किया घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। रंजिश में दबंग लोगों ने युवक को लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर घायल का जिला अस्पताल में इलाज करवाया। मोहल्ला अलाउद्दीनपुर टिलिया निवासी बलराम बुधवार की रात को 10 बजे पड़ोस की दुकान से सामान खरीदने के लिए गए थे। तभी रंजिश में मोहल्ले के ओमकार और उसके तीन पुत्रों, बहू व एक अन्य ने पति को रोक लिया। इसके बाद गालीगलौज कर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर लाली पति को बचाने के लिए मौके पर पहुंची। तब ये लोग जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने लाली की तहरीर पर ओमकार सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। ओमकार को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले में जांच की जा रही है।
Post Comment