होटल पर चौकीदारी कर रहे वृद्ध को तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से मारी टक्कर इलाज के दौरान मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। होटल पर चौकीदारी कर रहे वृद्ध को शनिवार को तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में चौकीदार की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उधन्नापुर निवासी चंद्रप्रकाश दुबे (65) नेशनल हाईवे पर एक कोल्ड स्टोर के सामने स्थित होटल पर चौकीदारी करते हैं। सुबह पांच बजे के लगभग बेवर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो ने सामने से चंद्र प्रकाश को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। होटल के कर्मचारियों ने इलाज के लिए एंबुलेंस से छिबरामऊ चिकित्सालय में भर्ती कराया। हालत गंभीर देख डाॅक्टर ने उन्हें राजकीय मेडिकल काॅलेज तिर्वा रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। चंद्र प्रकाश के भतीजे टीटू ने बताया कि वह अविवाहित थे और उनके पास रहते थे। छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Post Comment