×

पुलिस ने छापा मारकर डेढ़ दर्जन जुआरियों को पकड़ा, तीन लाख की नकदी बरामद।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद। मुखबिर की सूचना पर थाना कादरीगेट पुलिस ने सीओ के नेतृत्व में भोपतपट्टी श्याम नगर में एक घर से छापा मारकर डेढ़ दर्जन जुआरियों को पकडक़र उनके कब्जे से लाखों की नकदी व दुपहिया वाहन एवं एक एंबूलेंस भी बरामद की है।
रविवार की शाम थाना कादरीगेट पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के भोपतपट्टी श्याम नगर में कल्लू कटियार के यहां जुआ खेला जा रहा
है। सीओ ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में आईटीआई चौकी इंचार्ज विशेष कुमार व कादरीगेट थाने की पुलिस ने संयुक्त रुप से फोर्स के साथ छापा मारा। मौके से करीब डेढ़ दर्जन जुआरी ,राजू बाथम निवासी भोपतपट्टी, सुमित निवासी बढ़पुर, मोहित कुमार क्रिश्चियन फील्ड, पंकज आईटीआई चौराहा, पंकज नवाब दिलाबरजंग खाँ, कुलदीप पाठक निवासी गढ़ी अशरफ अली, अरुण दुबे निवासी नुन्हई, दिनेश निवासी बढ़पुर, नरवेश कुमार निवासी मतापुर, श्याम सिंह निवासी जहानगंज, जय सिंह निवासी सधवाड़ा, नन्हें निवासी सातनपुर, सुमित निवासी श्याम नगर, अंकुश निवासी श्याम नगर, महेंद्र सिंह राजपूत निवासी बढ़पुर, बिक्की निवासी नुन्हाई, सुधीर निवासी बढ़पुर, रहीश कटियार निवासी शमशाबाद को गिरफ्तार कर लिया। जुआरियों के पास से करीब तीन लाख रुपये की नकदी, 20 मोबाइल व ताश की गड्डी ,आधा दर्जन बाइक व एक एंबूलेंस भी बरामद की।सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है जुआरियों के पास से नकदी करीब 10 लाख बरामद की गयी है, जबकि पुलिस ने मात्र तीन लाख रुपए की नकदी दिखायी है?

Post Comment

You May Have Missed