×

पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता वाहन चेकिंग में अन्तर्जनपदीय चोर धर दबोचे।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित।

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़/पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान
दो अंतर्जनपदीय चोरों के साथ चोरी व सामान खरीदने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।जनपद में पुलिस द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत यूपी क़ोल्ड स्टोर ठंडी सड़क रेलवे स्टेशन रोड पर पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी,उसी दौरान एक बोलेनी कर नंबर DL 9CBG9864 को चेक किया गया उसकी दिग्गी को खोल कर देखा उसमें बैट्री,अन्य उपकरण बरामद हुए पुलिस को शक हो गया कार में बैठे दो युवकों को पुलिस पकड़ कर थाने ले आई पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम गौरव यादव , अनुज उर्फ प्रधुम्न बताया आरोपियों के कब्जे से एक मशीन जिस पर एचडी पोर्टेबल इंडोस्कोपी यूनिट, लेप्रोस्कोपी सेट , एक लेदर बैग न्यूमेटिक लिथोट्रिपर एवं ऑपरेशन से संबंधित उपकरण,वाहनों से चोरी की गई बैटरी , मोबाइल फोन 1600 रुपए बरामद किए पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया लूटा हुआ सामान वर्मा ज्वेलर्स को बेच देते थे प्रभारी निरीक्षक राजीव पांडे ,सत्यप्रकाश एसओजी प्रभारी एसआई सचिन चौधरी
सर्विलांस प्रभारी दीपक भाटी की संयुक्त टीम ने वर्मा ज्वेलर्स फतेहगढ़ की दुकान पर छापा मारकर चोरी का एक कान का कुंडलव एक जंजीर बरामद कर ली अभिनव वर्मा उर्फ हनी वर्मा पुत्र सुनील कुमार वर्मा निवासी सब्जी मंडी कोतबाली फतेहगढ़ थाने ले आई,पकड़े गए आरोपियों पर दिल्ली, हरियाणा, यूपी के जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

Post Comment

You May Have Missed