×

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नगर में धूमधाम से निकली शोभायात्रा, गूंजे बाबा सहाब के जयकारे

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान, यूसुफ खान

कायमगंज/कंपिल/फर्रुखाबाद
संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर सोमवार को भारतीय बौद्ध महासभा की ओर से नगर में धूमधाम के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बुद्ध भाग लिया और बाबा साहब के आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया शोभायात्रा की शुरुआत घसिया चिलौली स्थित अंबेडकर बुद्ध विहार से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों—ट्रांसपोर्ट चौराहा, पृथ्वी दरवाजा, पटवनगली, चिलाका, पुल ग़ालिब, तहसील रोड, काजम खान, बजरिया, लोहाई बाजार, गल्ला मंडी होते हुए क्रय विक्रय समिति प्रांगण तक पहुंची, जहां यह एक जनसभा में परिवर्तित हो गई। इस शोभायात्रा में रायपुर, भगौतीपुर, जिजपुरा, लालपुर, पुल का नगला, ज़ौरा, सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में अनुयायी शोभायात्रा में शामिल हुए। यात्रा के मार्ग पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।शोभायात्रा में जब तक सूरज-चांद रहेगा, बाबा तेरा नाम रहेगा, बाबा साहब अमर रहें जैसे नारे गूंजते रहे। इस अवसर पर भीम आर्मी अध्यक्ष जयद्रथ सिंह व रजनीश सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।सभा में समाजवादी पार्टी नेता डॉ. नवल किशोर शाक्य, विशेश्वर दयाल यादव, मुकुंदी सिंह यादव आदि ने बाबा साहब के विचारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध महासभा अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम, महेंद्र पाल सिंह, प्रताप सिंह, दुर्योधन सिंह, अजय पाल सिंह, रामगोपाल, अनुज गौतम, सतीश चंद, सनोज कुमार, सुनीत सिद्धार्थ, सीपी सिंह आदि मौजूद रहे। कंपिल के गाँव धर्मपुर जन अधिकार पार्टी के बेनर तले विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष वैद्य केपी सिंह शाक्य के नेतृत्व में डॉ. आंबेडकर जयंती बडे़ ही हर्षोल्लास से मनायी गयी। जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए।

Post Comment

You May Have Missed