×

महिला की मौत पर जहर देकर मारने का आरोप,पहाड़पुर गांव की है घटना,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान

कंपिल/फर्रुखाबाद
महिला की मौत पर ससुरालीजनो पर मायके पक्ष ने जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।मायके पक्ष में कोहराम मचा है।
क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी सचिन चौहान की 24 वर्षीय पत्नी संध्या की रविवार दोपहर हालत बिगड़ गई। परिजन सीएचसी कायमगंज ले गए। हालत गंभीर होने पर महिला को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ. ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर पर मायके जनपद हरदोई थाना लोनार के गांव बरवन निवासी मृतका के पिता बीरेश पाल सिंह समेत परिजन मौके पर पहुंचे और बेटी का शव देख कर बिलख पड़े। मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री संध्या की शादी पांच बर्ष पहले सामर्थ्य अनुसार दान दहेज देकर पहाड़पुर निवासी सचिन के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपए की मांग कर बेटी को प्रताड़ित करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने बेटी की जहर खिलाकर हत्या कर दी। मायके बालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। मृतका के पिता की तहरीर पर पति सचिन , ससुर सत्यपाल सिंह ,सास,ननद गुंजन, चचिया ससुर जितेंद्र सिंह उर्फ लल्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Previous post

बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नगर में धूमधाम से निकली शोभायात्रा, गूंजे बाबा सहाब के जयकारे

Next post

राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यलय फर्रुखाबाद पर भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई 134वी जयंती

Post Comment

You May Have Missed