राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यलय फर्रुखाबाद पर भीमराव अम्बेडकर की मनाई गई 134वी जयंती
ईस्ट इंडिया टाइम्स
रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सैना

फर्रुखाबाद / राष्ट्रीय लोकदल जिला कार्यलय पर जिलाध्यक्ष सूरज सिंह चौहान के नेतृत्व मे डॉ भीमराव अम्बेडकर की 134वी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ केक काटकर मनाई गई और साथ ही पार्टी की सदस्य्ता अभियान का भी शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर पार्टी सहित व अन्य संघठनों के कार्यकर्त्ता मौजूद रहे कुछ बसपा के कार्यकर्त्ताओ ने बसपा को छोड़ कर राष्ट्रीय लोकदल मे अपनी आस्था व्यक्त करते हुये पार्टी मे सम्लित हुये
जिलाध्यक्ष सूरज चौहान ने कहा डॉ भीमराव अम्बेडकर ने संविधान निर्माण मे अपना विशेष योगदान दिया उन्होंने संविधान लिखते समय सभी वर्गो को ध्यान मे रखकर समता मूलक समाज की स्थापना पर विशेष बल दिया जिससे आज समाज मे हर वर्ग का जन प्रतिनिधित्व दिखाई दे रहा हैउन्होंने पार्टी मे शामिल हुये सभी सदस्य का धन्यवाद किया साथ ही उन्होंने कहा सभी कार्यकर्त्ता शहर नगर मोहल्लो व गांव गांव जाकर पार्टी की बिचार धारा को आगे बढ़ाते हुये सदस्य्ता अभियान चलाया जायेगा इस मौके पर नहीम खा ब्रम्हाशरण अनुराग दुवे सतीश राजपूत तौफीक खान व दर्जनों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे
Post Comment