आंधी से टूटा पोल कई ग्रामीणों ने दूसरी जगह लगाने का बनाया दबाव
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट यूसुफ खान

कंपिल/फर्रुखाबाद
आंधी,पानी से टूटे पोल की लगाने गांव गए ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों को भगा दिया। कई ग्रामीण दूसरी जगह पोल लगाने पर अड़े थे। मामले की सूचना पर थाने पहुंचे जेई ने मामले की तहरीर पुलिस को दी।पुलिस की मौजूदगी मे गांव पहुंचकर पोल लगाया गया।
33/11 बिजली उपकेंद्र रुटौल के संविदा लाइनमैन मोनू राजपूत, धुव सिंह, रविंद्र सिंह सोमवार दोपहर कोतवाली कायमगंज के गांव न्यामतपुर ढीला वली मे हाईटेंशन लाइन के टूटे पड़े पोल को बदलने गये थे। शुक्रवार रात आंधी, पानी से पोल टूट गया था। जिससे क्षेत्र के गाँवो की आपूर्ति ठप थी। गांव निवासी कुछ ग्रामीण पोल दूसरी जगह लगवाना चाहते थे। जबकि लाइन मैन नियत स्थान पर ही पोल लगा रहे थे। आरोप है दबंगो ने गाली गलौच कर लाइनमैनो को भगा दिया। बिजली कर्मियों ने मामले की सूचना कायमगंज ग्रामीण जेई वसीम रजा को दी। वसीम रजा कर्मियों के साथ कोतवाली कायमगंज मे तहरीर दी। पुलिस ने जांच कर कार्यवाही का भरोसा दिया। जेई कायमगंज ग्रामीण ने बताया कुछ ग्रामीण पोल लगाने नहीं दे रहे थे। जिससे पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने की मौजूदगी मे गांव पहुंचकर पोल लगवाएं गये।
Post Comment