×

घरों में लगी आग से दहेज़ का सामान जलकर खाक।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद/अमृतपुर थाना क्षेत्र के गुलर गांव अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई
आग़ रामऔतार के घर से लग कर पडोसी अशोक के घर मे लग गई देखते देखते आग ने आग ने विकराल रूप ले लिया ।झोपडी में बंधी बकरियों को बचाने के लिए रामऔतार का पुत्र विवेक झोपडी मे गया बकरियों को बचाते हुए वह भी काफी झुलस गया ,विवेक ने बताया कि बकरियों के पांच बच्चे और दो बकरी है वो भी जल गई हैं
बहन खुशबू की 14 मई को शादी होनी है घर में दहेज़ का सामान भी रखा था बह भी सब जल कर राख हो गया
विवेक के दो भाई और तीन बहने है भाई का ऋषभ और बड़ी बहन खुशबू छोटी बहन अंजलि तथा जूली है। घटना की जानकारी मिलने पर अमरतपुर तहसीलदार, एसडीएम थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए।

Post Comment

You May Have Missed