शराब के ठेके के शराबियों से परेशान होकर महिला पहुंची कलेक्ट्रेट में आत्मह दाहा करने।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित

फर्रुखाबाद/फतेहगढ़/
देशी शराब ठेके के शराबियों से परेशान महिला परिवार सहित पेट्रोल लेकर आत्म दाह करने कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंच गई महिला और उसके परिवार को
पेट्रोल लेकर पहुचने से पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के पसीने छूट गए।
दीक्षा चतुर्वेदी निवासी जेएनवी रोड के मकान के पास देशी शराब का ठेका है शराबी शराब पीने के बाद हंगामा करते हैं
दीक्षा ने इसकी शिकायत कई बार जिले के आला अधिकारियों को दर्ज भी कराई मामला जस का तस रहा, कार्यवाही न होने पर महिला और परिजन पेट्रोल लेकर आत्म दाह करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में पहुंच गए। मौके पर पहुंची
दरोगा रक्षा सिंह ने महिला के बैग जिसमे पेट्रोल रखा था छीनने का प्रयास किया महिला ने बैग नहीं दिया
दीक्षा और पुलिस कर्मियों में काफी देर तक धक्का मुक्की होती रही दीक्षा ने कहा प्रशासन उसको आत्मा हत्या करने पर मजबूर कर रहा है।
जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने पीड़ित परिवार की समस्या का गम्भीरता पूर्वक सुना
जिला अधिकारी ने कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ आबकारी आयुक्त जेपी गुप्ता को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
Post Comment