विद्यालय में पटाखा चलाते समय छात्र घायल प्रधानाध्यापक पर लगाया लापरवाही आरोप।
फर्रुखाबाद-

मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र में पटाखे से छात्र घायल परिजनों ने लगाया टीचर पर लापरवाही का आरोप।
अंशु पुत्र मुकेश निवासी जाजपुर गोवा में प्रायमरी स्कूल में पढ़ने गया था स्कूल में पटाखे व राकेट चलाए। जारहे थे पटाखा चलाते समय अंशु का हाथ फट गया,अंशु के पिता ने प्रधानाध्यापक मंजू शर्मा पर बड़ा आरोप लगाया है प्रधानाध्यापक अपनी बातों में व्यस्त रहती हैं और वहां बच्चों पर बिल्कुल ध्यान नहीं देती बच्चे खेल रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं।
Post Comment