×

तेज रफ्तार बाइक सवार ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर ई-रिक्शा पलटने से तीन लोग घायल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। तेज रफ्तार वाहन का कहर तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से आ रहे ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर से ई-रिक्शा पलट गया। इससे बाइक सवार और ई-रिक्शा पर बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ई-रिक्शा सवार घायलों को एंंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया गया। वहीं, बाइक सवार को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है। तालग्राम थाना क्षेत्र के सिलुआपुर निवासी इकलिन के ई-रिक्शा पर सवार होकर गांव के सुभाष गुरसहायगंज बाजार जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे सामने से आ रहे तेज रफ्तार टडहा निवासी बाइक सवार पेशकार की बाइक से ई-रिक्शा में सीधी टक्कर लगी। टक्कर के बाद ई-रिक्शा पलट गया। ई-रिक्शा सवार दोनों व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहीं, बाइक सवार पेशकार प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहा है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि अभी किसी ने घटना की तहरीर नहीं दी है।

Previous post

पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में बिगड़ी बच्चे की तबियत: टूंडला रेलवे स्टेशन पर रोकी गई नॉन स्टॉप ट्रेन, 10 मिनट तक खड़ी रही

Next post

पाल समाज की बेटी की शादी में डीजे पर बज रहे ठाकुर समुदाय के ऊपर गाना पर बवाल डांस को लेकर चले लाठी-डंडे कई लोग घायल मुकदमा दर्ज

Post Comment

You May Have Missed