खण्ड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने ग्रामीण जल आपूर्ति पेयजल एलईडी वैन को दिखाई हरी झंड़ी
बहराइच विकास खण्ड फखरपुर खण्ड विकास अधिकारी की अध्यक्षता मे राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन एव ग्रामीण पेयजल आपूर्ति विभाग जल जीवन मिशन के जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यदायी संस्था एक्शन फॉर रुरल डेवलपमेंट ग्रेटर नोयडा द्वारा एलईडी वैन को विकास खण्ड परिसर से खण्ड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह और ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रणवीर सिंह के कर कमलों द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर जन मानस को जागरूक करने हेतु रवाना किया गया। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के सहायक परियोजना अधिकारी नवनीत मिश्र और शारदा शुक्ला ने बताया की इन सभी एलईडी वैन के द्वारा ब्लॉक के आस पास सार्वजनिक स्थानों एवम ब्लॉक के समस्त राजस्व ग्राम पंचायत में लोगो को जल स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए जागरूक किया जायेगा। फखरपुर क्षेत्र के कई ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई नहीं होती है तो कहीं पर लीकेज बना हुआ है इस संबंध में खंड विकास अधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि इस संबंध में जिला अधिकारी बहराइच को लिखित अवगत कराया गया है शीघ्र ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।इस अवसर पर दिनेश तिवारी,अभय राज प्रधान ज्ञानचंद वर्मा सुखद राज सिंह उर्फ पप्पू भय्या,जय त्रिपाठी ,शुभम कश्यप, कोऑर्डिनेटर सूर्य प्रकाश,उमेश मिश्र , अभिनय कश्यप,अजय मिश्र , सुरेंद्र सिंह वाजिद अली,सहित सैकड़ों जनमानस उपस्थित रहे।
Post Comment