घूस न देने पर प्रधान और सेक्रेटरी ने पात्रता सूची से नाम काटकर महिला को कर दिया अपात्र
मेराज अहमद/ ब्यूरो रिपोर्ट
बहराइच घूस न देने पर प्रधान और सेक्रेटरी ने आवास की पात्रता सूची से नाम काटकर महिला को अपात्र बना दिया।महिला की शिकायत पर सीडीओ ने जांचकर कार्यवाही का भरोसा पीडित महिला को दिया है। जरवल विकास खण्ड के ग्राम पंचायत परसा ककराहा पुरवा मे चमेली का नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में दर्ज था। ग्राम पंचायत प्रधान रुबीना और सेक्रेटरी रामानंद यादव ने मिलकर महिला को अपात्र दिखाकर पात्रता सूची से बाहर कर दिया। महिला का आरोप है कि सुविधा शुल्क न दे पाने के कारण उसका नाम आवास की पात्रता सूची से काट दिया गया है। पीड़िता चमेली ने मुख्य विकास अधिकारी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई। सोमवार को मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर ने खंड विकास अधिकारी जरवल सत्य प्रकाश पांडे के साथ महिला के गांव पहुंचकर जांच की।सीडीओ ने महिला को आवास दिलाने के लिए भरोसा दिया है।
Post Comment