×

आत्महत्या की पुष्टि: क्यों लगाई थी लड़कियों ने फांसी?

रिपोर्ट सुधीर कुमार।एंकर।फर्रुखाबाद की कोतवाली कहा कायमगंज में दो लड़कियों की फांसी लगाकर आत्मा हत्या के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ हो गया है कि बबली और शशि ने आत्महत्या करने के लिए फांसी लगाई थी। डॉक्टर विकास पटेल और डॉक्टर मानसिंह के पैनल ने लड़कियों के शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम में निष्कर्ष निकला कि लड़कियों ने फांसी लगाई थी उनके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं। पाए गए।वी ओ,1घटना के बारे में अखिलेश यादव के पोस्ट से हड़कंपसपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके इस घटना को राष्ट्रीय स्तर का बनाते हुए पुलिस पर सवालिया निशान लगाया है। श्री यादव ने एक्स पर कहा है कि उप्र के फ़र्रूख़ाबाद में जन्माष्टमी उत्सव देखने निकली दो बच्चियों की लाशें पेड़ पर लटकी मिलना, एक बेहद संवेदनशील घटना है।भाजपा सरकार इस मामले में तत्काल निष्पक्ष जाँच करे और हत्या के इस संदिग्ध मामले में अपनी आख्या प्रस्तुत करे। ऐसी घटनाओं से समाज में एक भयावह वातावरण बनता है, जो नारी समाज को मानसिक रूप से बहुत गहरा आघात पहुँचाता है।’महिला सुरक्षा’ को राजनीति से ऊपर उठकर एक गंभीर मुद्दे के रूप में उठाने का अपरिहार्य समय आ गया है।वी ओ,2घटना स्थल पर डीआईजी ने भी की जांच कीकानपुर रेंज डीआईजी ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने डीआईजी को घटना के बारे में व्यापक जानकारी दी। एसपी ने शव के पोस्टमार्टम के बाद मीडिया को बताया कि पुलिस की जांच एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट मैच हो गई है। लड़कियों ने सुसाइड किया है उनके शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए।वी ओ,3मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अवनेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने वीडियो ग्राफी के दौरान डॉक्टर के पैनल ने पोस्टमार्टम कराये हैं। उन्होंने मीडिया को बताया लड़कियों की मौत फांसी लगाने से हुई है। उनके शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया। दुष्कर्म की संभावना को देखते हुए स्लाइड बनाई गई है उसको जांच के लिए भेजा गया है।वी ओ,4लड़कियों के पोस्टमार्टम रिपोर्ट देखने के बाद पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कायमगंज पुलिस अब इस जांच पड़ताल में जुट गई है की लड़कियों ने किस कारण आत्महत्या की है। कोतवाली कायमगंज के ग्राम भगौतीपुर निवासी दोनों लड़कियां अड़ोस पड़ोस में ही रहती थी गहरी दोस्ती होने के कारण दोनों लड़कियां अक्सर साथ में रहती थी। रात में दोनों लड़कियां जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने गई थी और वापस घर गई थी जब पुलिस ने लड़कियों के बारे में पूछताछ की तो परिवार की महिलाओं ने बताया की जन्माष्टमी कार्यक्रम देखने के बाद लड़कियां घर पर नहीं आई थी।बबली की छोटी बहन अक्षरा ने पुलिस को यह जानकारी देकर परिजनों की बात झूठी साबित कर दी की जन्माष्टमी देखने के बाद बबली शशि के साथ घर आई थी मैं घर में लेटी थी और बबली और शशि दूसरे मकान मैं सोने के लिए चली गई थी। पुलिस ने मातम मनाए जाने के कारण परिवार की महिलाओं और पुरुषों से घटना के बारे में ज्यादा पूछताछ नहीं की। अब सवाल उठता है कि यदि एक लड़की किसी कारण परेशान थी तो दूसरी ने क्यों फांसी लगाई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने से विरोधी नेताओं को एक बहुत बड़ा मुद्दा मिलने की उम्मीद थी लेकिन उनके अरमानों पर पानी फिर गया है।बाइट, डी आई जी,जोगेंदर कुमार।बाइट, एस एस पी, आलोक प्रूदर्शी, कीबाइट,डॉक्टर,अवनेंद्र सिंह,

Previous post

*देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धुमधाम से मनायी जा रही है*बिनौली गाँव में मन्दिर को खूब सजाये तथा झिलमिल रोशनी से जगमगा गये

Next post

शमशाबाद जलालाबाद मार्ग पर बह रहा है बाढ़ का पानी, आवा गमन में लोगों को हो रही है दिक्कत

Post Comment

You May Have Missed