×

*देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धुमधाम से मनायी जा रही है*बिनौली गाँव में मन्दिर को खूब सजाये तथा झिलमिल रोशनी से जगमगा गये

*देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी बड़ी धुमधाम से मनायी जा रही है*बिनौली गाँव में मन्दिर को खूब सजाये तथा झिलमिल रोशनी से जगमगा गये

रिपोर्ट सुदेश वर्माबागपत / तहसील बडौत/ बिनौली गाँव में हर साल की तरह इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धुमधाम से मनाया जा रहा है। द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने पपिया का नाश करने के लिए अवतार लिया था इसीलिए कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती है भक्तों ने मंदिरों को सज्जाद हजार कर रंग बिरंगी रोशनियों से नहला रखा है भक्तों ने सुबह से ही उपवास में व्रत रखकर भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की तथा मंदिरों में भारी भीड़ रही कृष्णा मंडल बिनोली और शिव मंदिर बनौली के मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया कृष्णा मंडल अध्यक्ष अशोक धाम कोषाध्यक्ष महेश धामा सुरेश पंडित दीपक धामा कपिल धामा प्रेम मंडल अध्यक्ष सूरज वर्मा कोषाध्यक्ष मोनू वर्मा प्रेम भाटिया गुलवीर धाम एडवोकेट निशांत धामा गुड्डू भाटिया आदि मौजूद रहे‌औधौ

Post Comment

You May Have Missed