×

दबंग युवकों ने स्कूल जा रहे छात्र को रास्ते में जमकर पीटा पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट मनोज जौहरी।

फर्रूखाबाद-
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गांव चुनूपुर गढ़िया निवासी सत्येंद्र कुमार ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा बेटा सत्यवती विद्यालय मोहम्दाबाद में पड़ता है विद्यालय से वापस आ रहा था तभी दवंग युवक हनी ब एक साथी ने मिलकर
छात्र के साथ जमकर की मारपीट
छात्र स्कूल से जा रहा था घर ,
छात्र को गाली गलौज कर उठा कर ले गए दबंग युवक
दबंग युवको ने छात्र को लात घूसो से जमकर मारा पीटा
दबंग युवकों की मारपीट का सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
छात्र के पिता ने थाने में दी तहरीर
पुलिस ने तीन दिन बीतने के बाद भी नहीं सुनी पीड़ित की फरियाद,
पीड़ित लगातार थाने के लगा रहा चक्कर।

Post Comment

You May Have Missed