पिकअप व टेम्पो की आमने सामने भिड़ंत मे 5 घायल, एक की हालत गंभीर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान



कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल क्षेत्र के गांव इकलहरा निवासी आज़ाद का 17 वर्षोय पुत्र नाजिर, शहनाज (40) पत्नी नसरुद्दीन,नसरुद्दीन का 12 वर्षोय पुत्र नज़रुल, 14 वर्षोय पुत्र फैजान व 3 वर्षोय पुत्र आरिस सभी लोग कम्पिल क्षेत्र के गांव नागा सय्यद मे चल रहें उर्स मे शामिल होने गए थे रविवार की सुबह उक्त सभी लोग टेम्पो पर सबार होकर अपने घर जा रहें थे जब टेम्पो इकलहरा रोड पुलिया के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप ने टेम्पो मे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेम्पो पलट गया चीख पुकार मच गई धमाके की आवाज़ सुन आसपास के लोग उधर दौड़े और टेम्पो मे दबी सबारियों को बाहर निकाला और घायलों को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद नाज़िर को लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।


Post Comment