×

भारतीय किसान यूनियन भानु ने जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी सौंपा।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय किसान यूनियन भानु ने जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी कायमगंज को सौंपा।
जनहित में भारतीय किसान यूनियन (भानू) का ज्ञापन मे कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षा जैसा बुनियादी अधिकार निजी संस्थाओं के लिए मुनाफा का जरिया वन चुका है। प्राइवेट स्कूल सुविधाओं की आढ में अभिभावको से मनमाना शुल्क वसूल रहे है, ड्रेस, किताबे, यूनीफार्म, कोचिंग, एडमीशन, जूते, बैग, प्रतिवर्ष मंहगी फीस को इन्होने अनिवार्य वना दिया है। स्कूल दाखिले के लिए लाखो का डोनेशन ले रहे है, किताबें स्कूल के किसी अधिकृत वेण्डर से ही खरीदनी होती है जिसका मूल्य बाजार दर से कई गुना अधिक होता है जिसमें किताबों में स्कूल का कमीशन सामिल रहता है । पढाई के नाम की चीज नही है, स्कूलो में 4-5 हजार रूपया प्रतिमाह के अध्यापक डियूटी कर रहे है जो सरकारी मानक से कही बहुत कम बेतन पाते है, बच्चे दिन भर स्कूल फिर कोचिंग, होमवर्क बच्चो को खेलने का मौका ही नही मिलता है बच्चे हीन भावना से ग्रसित हो रहे है। उत्तर प्रदेश सरकार ऐसी समस्याओं पर जांच कर तत्काल अंकुश लगाये ।
स्वास्थ्य जैसी समस्यायें भी भयावह है। प्राइवेट अस्पतालो ने कमाई का जरिया बना लिया है, उद्योग का दर्जा हासिल कर रहे है। प्राइवेट अस्पतालो ने मंहगी दवाईयां, आई0सी0यू0 और एडवांश पेमेन्ट की मांग जो भी विना बताये मरीज की स्थिति क्या है, सामान्य सर्दी, खासी, बुखार को भी डाक्टर ऐसा बताते है कि मानो जीवन संकट में है, मराऊ मरीजो का भी जवरदस्ती इलाज होता है, यदि मरीज ठीक भी हो गया तो बिल देखकर मर जाता है दस रूपये वाली दवा 200/-रू0 की मिलती है, यहां तक मौत के बाद भी लाश को एक दो दिन रोककर मोर्चरी चार्जेज, फ्रीजर चार्जेज आदि के नाम पर अवैध वसूली होती है, मरीज की अन्तिम सास तक पैसा वसूला जाता है। उस परिवार के साथ बहुत बडा क्रूर मजाक होता है तो अपनो को खो चुका है, जांच कर प्राइवेट अस्पतालो पर सख्त कार्यवाही की जावे ।
उत्तर प्रदेश में कोतवाली, थानो की पुलिस अपराध और अपराधियों को बचाने का काम करती है, समाज को न्याय नही मिल रहा है, आपराधियों को बचाने में पुलिस को मोटी रकम मिलती है, पुलिस अपने अनुसार बड़े से बड़े मामलो में मुकदमा नही लिखती है, न्याय के लिए न्यायालय की नौबत नही आने देती है, 126/ 135 की कार्यवाही कर दोनो पक्षो में जबरदस्ती समझौता करा दिये जाते है, यह सव कुछ खेलआम हो रहा है। सरकार व मीडिया न्यू चैनल पर हर जगह मुद्दा उठता है, शोर को धीरे-धीरे दवा दिया जाता है। किसानो को आम जन मानस को कैसे न्याय मिले, थाना कायमगंज सहित उत्तर प्रदेश के सभी थानो की जांच करायी जावे।
गांव भगौतीपुर तहसील कायमगंज जिला फर्रुखाबाद राज्य-उत्तर प्रदेश में नान जेड ए जमीन गाटा संख्या-114 व गाटा सं0-96 पर श्रीकृष्ण गौतम पुत्र बनवारी लाल, सुदामा देवी पुत्री इतवारीलाल व सतीशचन्द्र पुत्र गेंदनलाल निवासी भगौतीपुर ने गुण्डागर्दी व नेतागीरी के बल पर उपरोक्त जमीन जो राजकीय सम्पत्ति है, पर अवैध कब्जा कर पुख्ता निर्माण करा लिया गया है, पुख्ता निर्माण सडक में दर्ज है, जिसकी शिकायत श्रीमान जिलाधिकारी महोदय फर्रुखाबाद, श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय कायमगंज, थाना प्रभारी कायमगंज, को शिकायतकर्ता रामवीर जाटब द्वारा की गयी तो उसी पर 126/ 135 बी0एन0एस0एस0 की कार्यवाही कर दी गयी, जिसकी जमानत उप जिलाधिकारी महोदय कायमगंज के यहां करानी पडी, एस०डी०एम० कायमगंज भारी भृष्टाचार में लीन है, अभियुक्तो से सांज किये है कार्यवाही नही करना चाहते है, ऐसी स्थिति में एस०डी०एम० कायमगंज के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावे, और उसकी आय से अधिक सम्पत्ति की जांच करायी जावे, और इनको तहसील कायमगंज से हटाया जावे।कस्वा कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद की चीनी मिल पूरी तरह से अप्रचलित हो चुकी है, सीजन में मिल कई बार कई-कई दिनो तक के लिए बन्द हो जाती है जिससे किसानो को भारी असुविधा होती है, सर्दी में खुले में पडे रहना पडता है, मिल की पिराई क्षमता का विस्तार कर नवीनीकरण कराया जाये, जिससे यहां का किसान खुशहाल हो सके। उन्होंने निवेदन किया है कि उपरोक्त वर्णित समस्याओं को जनहित में तत्काल हल कराये। आपकी महान कृपा होगी ।
इस मौके पर मुन्नालाल सक्सेना जिला प्रभारी,प्रताप सिंह गंगवार जिला संगठन सचिव,रामवीर जिला सचिव,विनीत कुमार सक्सेना जिला मीडिया प्रभारी, अमरीश शुक्ला जिला संगठन और प्रचार मंत्री,विजय शाक्य तहसील अध्यक्ष,श्योराज शाक्य ब्लाक अध्यक्ष, रामलाल गुप्ता, बिंदु सिंह गंगवार,श्रीकृष्ण शाक्य आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Previous post

उत्तर प्रदेश में ड्राम हत्या कांड जैसे घटना फिर हुआ दुबारा ये खबर मामी और भांजे का हैं जो इस कदर अपने हवस के लिए दोनों ने अंजाम दिया

Next post

बाइक सबार ने बाइक मे पीछे से मारी टक्कर 2 घायल,एक की हालत गंभीर

Post Comment

You May Have Missed