×

बाइक सबार ने बाइक मे पीछे से मारी टक्कर 2 घायल,एक की हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
कम्पिल नगर के मोहल्ला पट्टी मदारी निवासी अश्वनी (40) अपने ही मोहल्ले के रतीराम (55) के साथ बाइक से कम्पिल बाजार करने आया था। जब वह बापस जा रहा था तभी रास्ते मे सिबारा रोड पर पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार बाइक सबार ने उक्त की बाइक मे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी टक्कर लगते ही अश्वनी और रतिराम उछल कर दूर जा गिरे व गंभीर घायल हो गए आसपास के लोगों ने घायलों के परिजनों को सूचना दी परिजन मौके पर पहुँचे और गंभीर घायल अश्वनी को सीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Post Comment

You May Have Missed