अज्ञात वाहन की टक्कर से मामा भांजे घायल भांजे की मौत मामा रेफर।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ दीक्षित




फर्रुखाबाद/अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए परिजन लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे भांजे की मौत मामा घायल।
सोमवार को देर रात्रि देवेंद्र पुत्र हवलदार निवासी अजीतपुर थाना गंजढ़ूढ़वारा जनपद कासगंज से अपनी ननिहाल मेंदपुर अपने मामा के साथ मौसी की शादी में शामिल होने जा रहे थे तभी रायपुर चौरहा क़यामगंज में सामने से किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और बह बुरी तरह घायल हों गए परिजन घायलों क़ो लेकर फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल लेंकर पहुचे तभी इमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने देवेंद्र ने भांजे को मृत घोषित कर दिया और मामा ब्रजेश क़ो सैफई के लिए रेफर कर दिया।


Post Comment