×

राजमिस्त्री की ट्रेन की टक्करसे मौत।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद/बोटी रात ट्रेन से कटकर राजमिस्त्री की मौत। थाना क्षेत्र कायमगंज के ग्राम नरसिंहपुर
निवासी राजमिस्त्री महेंद्र जाटव
पुत्र अजय पाल की बीती रात
ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई
महेंद्र पाल के पिता अजय पाल ने बताया महेंद्र शराब पीने का आदि था बीती रात वो शराब के
नशे में होने के कारण ट्रैक चला गया पास के रहने वाले बंटू ने जानकारी दी परिजन मौके पर पहुंच गए महेंद्र की पत्नी सीमा का रोरो कर बुरा हाल है मृतक के दो बच्चे है बड़ा पुत्र मोनू पुत्री तान्या है महेंद्र तीन भाई में सबसे बड़ा था छोटे भाई का नाम वीरेंद्र ओर गौरव हैं
मा मितलेश है परिजनों
का रो रो कर बुरा हाल है रेलवे ।

Post Comment

You May Have Missed