समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयकारों के साथ फूंका आतंकवाद का पुतला
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार




कन्नौज। जम्मू कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में आतंकियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों की हत्या किये जाने की वारदात के बाद पूरे देश में उबाल और गुस्सा चरम सीमा पर है।
इसीको लेकर बुधवार की सायं तिर्वा नगर में समाजवादी लोहिया वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाते हुये जमकर नारेबाजी की।
बताते चलें कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसारन घाटी में बीते मंगलवार की दोपहर निर्दोष पर्यटकों के साथ खूनी खेल खेला गया। आतंकियों ने इस खूनी खेल में 27 लोगों कि जान ले ली, जबकि कई लोग घायल भी हुए।
आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में लोगों में आक्रोश साफ नजर आ रहा है।
बुधवार की सायं 7 बजे के करीब युवाओं का हुजूम तिर्वा नगर में बेला इंदरगढ़ तिराहे पर एकत्र हुआ। यहां पुतला जलाये जाने की सूचना पर तिर्वा कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर युवाओं ने आतंकवाद का पुतला जलाया, इस दौरान भारत माता की जय,आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में दिनेश यादव, ऐजाज खां, चंदू यादव, बिट्टू सिद्दकी, अवनीश कुमार, जयकिशन गिहार, रफाकत हुसैन एडवोकेट, अतुल राजपूत, शाहरुख वारसी, विवेक यादव आदि युवा मौजूद रहे।


Post Comment