वन विभाग ने गेहूं के खेत से 80 कुंतल खैर पकड़ी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन


उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: वन विभाग एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार का पीछा कर गेहूं के खेत से 80 कुंतल अवैध खेर की लकड़ी बरामद की जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपए के आसपास है।वन विभाग एसओजी की संयुक्त कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़प्पा मचा हुआ है।मुखबिर की सूचना पर वन विभाग एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने देर रात्रि में लगभग 10 बजे बरहैंनी बाजपुर रोड पर स्कार्पियो कार बिना नंबर की संदिग्घ लगने पर पिछा किया तो चालक द्वारा स्कॉर्पियो कार का चालक ग्राम थापाक नगला मै गेहूं के खेत मै खैर प्रकाष्ट को फ़ेंक कर मौके से फरार हो गया। वन विभाग एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने गेहूं के खेत से खैर की लकड़ी को ट्रैक्टर ट्राली में लादकर बन्नाखेड़ा रेंज मे सुरक्षित रखवा दिया है। जिसमें खैर की लकड़ी लगभग 80 कुंतल होगी लकड़ी तस्करों का पता लगाया जा रहा है।टीम मै एसडीओ किरन एसओजी प्रभारी अशोक कुमार टम्टा व अन्य रेन्ज स्टाफ आदी थे। एसओजी प्रभारी अशोक कुमार टम्टा ने बताया बन अधिनियम एक्ट के तहत अज्ञात लकड़ी तस्करों के खिलाफ के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू करदी है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
इनसेट
एसडीओ किरन शाह का लकड़ी तस्करों में ख़ौफ़
लकड़ी तस्कर लकड़ी छोड़कर भागे
बाजपुर।वन विभाग की एसडीओ किरन शाह ने जंगलात क्षेत्र से तस्करों द्वारा खैर और सागौन की लकड़ी अवैध रूप से चोरी कर करने वाले लकड़ी तस्करों के खिलाफ खुद ही मोर्चा संभाल रखा है। एसडीओ किरन शाह द्वारा वन विभाग एवं एसओजी की संयुक्त टीम को साथ लेकर लगातार तवाड़ तोड़ छापामारी की जा रही है।उनकी इस कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़प्पा मचा है।लकड़ी तस्कर लकड़ी छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग रहे हैं। एसडीओ किरन शाह का लकड़ी तस्करो में काफी खौफ नजर आ रहा है। जंगलात क्षेत्र से लकड़ी तस्करी में काफी हद तक अंकुश लगा है।




Post Comment