बस चालक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एसआई को घेरा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन




उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: स्कूल बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विधायक प्रतिनिधि जोशी के नेतृत्व में एसआई प्रियंका टम्टा का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वही ग्रामीणों ने ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की।ग्राम रजपुरा नं0-02, निवासी विरेश पुत्र खुशीराम ने बताया 21 अप्रैल को समय सुबह 07:45 बजे भतीजा कुलदीप सिंह पुत्र अनेक पाल निवासी ग्राम गोबरा बाजपुर अपने घर से अपनी बाइक प्लाटिना से बाजपुर जा रहा था। कि जैसे ही भतीजा रामराज रोड रॉयल गार्डन के कुछ ही दूरी पर पहुंचा कि तभी सामने से आ रही स्कूल की बस जिसका ड्राईवर उपरोक्त बस को तेजी व लापरवाही से भतीजे को सामने से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको सरकारी साल में भर्ती कराया हालत गंभीर व्यक्तियों सहायक सेंटर रेफर कर दिया गया।पुलिस द्वारा तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसको लेकर कोतवाली में एसआई प्रियंका टम्टा का घेराव कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की।वही एसआई प्रियंका टम्टा ने आश्वासन देते हुए कहा स्कूल प्रबंधन को बुला रखा है निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर बृजेश यादव,पवन शर्मा, ओमप्रकाश राजपूत,अभिषेक तिवारी,गुरपेज सिंह,आदित्य चांनना,आदि मौजूद थे।


Post Comment