आतंकी हमले के विरोध में एबीवीपी ने फूंका पाकिस्तान का पुतला
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में आक्रोश देखने को मिला। घटना की निंदा करते हुए परिषद के पदाधिकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए उसका पुतला फूंका।
शुक्रवार को नगर के शिवाजी मूर्ति के पास एकत्र होकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। कार्यकर्ता पाकिस्तान का पुतला लेकर नगर भ्रमण करते हुए ट्रांसपोर्ट चौराहा पहुंचे, जहां उन्होंने पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस मौके पर नगर मंत्री सत्यांश पांडे, अनुज मिश्रा, सागर श्रीवास्तव, प्रिंस भारद्वाज, विपुल, कर्तव्य मिश्रा, लक्ष्मीकांत, कार्तिक मिश्रा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Post Comment