×

सीपी इंटर कॉलेज की भव्या पटेल, इंटर का रमन बना जिला टॉप फाइव बेहतर परीक्षा परिणाम पर खुशी से उछल पड़े छात्र-छात्राएं

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों वर्गों में इस वर्ष भी शत-प्रतिशत परीक्षाफल रहा। हाईस्कूल में कुल 249 और इंटरमीडिएट में 318 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। हाईस्कूल की छात्रा भव्या पटेल ने 94.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान हासिल किया, जबकि चाहत सक्सेना ने 93.50 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और दीपांशु ने 92.50 प्रतिशत अंकों के साथ छठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इंटरमीडिएट परीक्षा में रमन ने 90.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर जनपद में पांचवां स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में 102 और इंटरमीडिएट में 115 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की।
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय संयुक्त प्रयासों को दिया। वहीं, विद्यालय के निदेशक डॉ. मिथलेश अग्रवाल ने मिठाई खिलाकर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। विद्यालय के प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने बताया कि बीते 25 वर्षों से लगातार शत-प्रतिशत परीक्षाफल आ रहा है, जो विद्यालय की उत्कृष्ट शिक्षण प्रणाली को दर्शाता है। इस अवसर पर प्रबंधतंत्र के सदस्य एलएन अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, जय, ऋतु व अनुज तथा ज्योत्सना अग्रवाल और अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य आरके बाजपई ने भी प्रधानाचार्य व शिक्षकों की सराहना करते हुए सभी को बधाई दी।

Previous post

पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि।

Next post

सी एल जैन महाविद्यालय में शिक्षकों ने समस्त कार्य काली पट्टी बांध कर की। पहलगांव मै हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा व विरोध प्रदर्शित

Post Comment

You May Have Missed