×

आवारा कुत्तों व बंदरो का आतंक

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट
संजीव सक्सेना

फर्रुखाबाद।
जनपद में आवारा कुत्तों व बंदरो के आतंक से आम जनमानस डरा हुआ है। जिले में करीब 200 लोगों को प्रति दिन कुत्ता और बंदर अपना निशानाबना रहे हैं ।आवारा कुत्तों और बंदरों से आम जन मानस भयभीत हो चुके हैं, जिला के सरकारी अस्पतालों में करीब 150 से लेकर 175 तक लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन लग रही है जिला अस्पताल लोहिया में 55 से 60 लोगों को प्रति दिन एंटी रैबीज वैक्सीन लगाई जा रही, सरकारी आंकड़ों में 1 वर्ष में करीब 62 हजार लोगों ने कुत्तों और बंदरों के काटने से लगवाई एंटी रैबीज डोज ,
जिले के गली मोहल्लों से लेकर गांव तक आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक फैला हुआ है। आम जनमानस को देखते हुए नगर प्रशासन उचित कार्रवाई करे।

Post Comment

You May Have Missed