विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से 7 बीघा गेहूं की फसल जल के हुई खाक
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह




कायमगंज / फर्रूखाबाद/
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव जिराऊ में विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है। विद्युत की हाई टेंशन लाइन के झूलते हुए तारों से किसान की गेहूं की फसल आग को समर्पित हो गई तथा पूरे खेत की गेहूं की फसल नष्ट हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से गेहूं की फसल में आग लगी। ग्रामीणों ने बताया फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक खेत में आग बुझ चुकी थी। विद्युत के हाईटेंशन के झूलते हुए तारों से गेहूं के खेत में आग लगी दिन में तेज हवाओं के कारण हाईटेंशन लाइन के तार गेहूं में छूने से फूटी चिंगारी और आग लग गईं जिससे ग्रामीणों में अफरा तफरी मची और धू – धू कर जल गया 7 बीघा गेहूं ,
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर व समर्सिबल चलाकर आग बुझाई, फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक ग्रामीण आग को बुझा चुके थे।


Post Comment