ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी मथुरा


मथुरा ।थाना वृन्दावन पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस निरीक्षक की फर्जी वर्दी पहनकर लोगो को रोब दिखाने वाले शातिर बदमाश सचिन शर्मा पुत्र श्री कालीचरन शर्मा निवासी ओमक्स फुल मून टाँवर ए रूम न0 301 थाना वृन्दावन मथुरा (स्थाई निवासी- ग्राम मैगोरा थाना पिसावा अलीगढ) को आज गिरफ्तार किया गया।कब्जे से वर्दी बेल्ट व जूते बरामद किए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से उ0प्र0 पुलिस निरीक्षक की वर्दी बरामद हुयी। वर्दी में ट्वीटर पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश।।अभियुक्त से हुयी बरामदगी के आधार पर मुकदमा थाना वृन्दावन पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।