ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा/गोवर्धन थाना क्षेत्र के परिक्रमा मार्ग पर आन्यौर स्थित गोविंद कुंड के पास दर्जन भर बंदरों के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई हैं। स्थानीय लोगों ने एक विदेशी नागरिक पर एयर गन से बंदरों की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी विदेशी नागरिक को हिरासत में ले लिया है। आरोपी राधा मोहन दास आश्रम में रह रहा था। ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से बंदरों के शव मिल रहे थे। जिससे वह प्राकृतिक मौत मान रहे थे। मौके पर पहुंची डॉक्टरों की टीम ने एक घायल बंदर का उपचार किया और उसके सिर से एयर बुलेट निकाली अन्य मृत बंदरों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और अन्य सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि अब तक 60 से अधिक बंदरों की मौत हो चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।