ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फरुखाबाद
कायमगंज में रेलवे स्टेशन से मात्र सौ मीटर दूर सुभानपुर गांव के करौंदे के बाग से एक युवती का कंकाल मिला था। चार दिन बीत जाने के बाद भी युवती की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी में रखा गया। 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम किया गया। प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा के अनुसार पोस्टमार्टम के दौरान डीएनए सैंपल सुरक्षित रखे गए हैं। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल एकत्र किए हैं। ये सभी सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए हैं। पुलिस आसपास के जिलों में भी युवती की पहचान के लिए प्रयास कर रही है। मृतका की पहचान और मौत का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है।