ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

कायमगंज/फर्रूखाबाद
कंपिल थाना क्षेत्र के नगला खमानी गांव में एक परिवार पर चार सगे भाइयों ने हमला कर दिया रामचंद्र अपने घर के बाहर चबूतरे पर तंबाकू की फसल को पलट रहे थे इस दौरान गांव के सत्यवीर,प्रेमवीर ,ओमवीर, और राकेश वहां आए और गाली गलौज करने लगे। रामचंद्र ने जब उसका विरोध किया तो चारों भाइयों ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया शोर सुनकर रामचंद्र की पत्नी रामवती और पुत्र रवि बचाव के लिए आए आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बक्सा और दोनों को भी पीट दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची रामचंद्र ने थाने में जाकर चारों भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्य ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।