ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जिले में जीरो पॉवर्टी अभियान को साकार करने के लिए शुरू किए गए कार्यक्रम “अन्त्योदय से सर्वाेदय” के तहत जिलाधिकारी आईएएस रमेश रंजन ने मंगलवार को ग्राम पंचायत इटौरा में सभी विकास परख योजनाओं से जुड़े जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ ग्राम वासियों के समक्ष सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की और वहां उपस्थित नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी भी ली। सभी अधिकारियों ने अपने यहां संचालित सभी योजनाओं की जानकारी दी और इटौरा गांव में बने पुस्तकालय का उद्घाटन भी किया। जहां, बच्चे और बच्चियां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हुए मिले। वहां उपस्थित ग्राम प्रधान सूबेदार सिंह राठौर ने बताया कि, यहां बच्चों के अंदर पढ़ने का जुनून है और वह यहां रात के 12 बजे तक अध्ययनरत रहते हैं।सरकार का इसके पीछे यही उद्देश्य है और यही उपलब्धि भी, यहीं पर बने विलेज हॉट का भी निरीक्षण करने गए। यहां पर ओपन जिम इत्यादि का निर्माण करा जा रहा है।डीएम को अवगत कराया गया कि यहां पर बाजार सोमवार और गुरुवार को लगता है, जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सब्जी विक्रेताओं से भी वार्ता की, जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि विलेज हॉट 2023-24 में पूरा हुआ है, यहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामानों की भी बिक्री कराऐं। साथ ही, उन्होंने कहा कि, जो भी आरआरसी सेंटर है, उनका उपयोग भी विलेज हाट बाजार में कराया जाए। सभी अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि, सरकारी योजनाओं के पात्र जो भी लाभार्थी हैं उन्हें, इन योजनाओं से आछांदित करें।
उन्होंने स्वयं भी वहां उपस्थित नागरिकों से वार्तालाप किया और उनकी स्थितियों को जाना। इस क्रम में उन्होंने, सुनील कुमार से वार्तालाप की और उन्हें ज्ञात हुआ कि, सुनील कुमार मजदूरी करते हैं लेकिन अभी तक इनका राशन कार्ड नहीं बना है और न ही उनके पास पक्का घर है। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी और परियोजना निदेशक को निर्देशित किया कि, इनका तुरंत राशन कार्ड बनाएं और प्रधानमंत्री आवास योजना से अच्छांदित करें। इसी तरह वहां उपस्थित रमाशंकर से बात करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञात हुआ कि, रमाशंकर कुम्हारी का कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री विश्वकर्मा और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के तहत मदद दिलाएं। जिससे, उनके जीवन में स्थायित्व आ सके और इनका व्यवसाय भी आगे बढ़ सके। अरविंद नामक व्यक्ति से पूछा कि, यदि आपको मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ दिल दिया जाए तो, आप क्या करेंगे ? इस पर अरविंद ने कहा कि, मैं अपना स्वंय का सैलून खोलूंगा।बैंक से लोन दिलाने के लिए मदद करने की बात कही।
जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया जिसके राशन कार्ड नहीं बने हैं, उनका राशन कार्ड बनवाएं। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ यदि, पात्र लाभार्थियों को समुचित तरीके से मिलेगा तो, जनपद शीघ्र ही जीरो पॉवर्टी की ओर अग्रसर होगा सरकार आपको आत्मनिर्भर बनना चाहती है। इसलिए, शासन की ओर से मिलने वाली मदद का सही उपयोग करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, परियोजना निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।