ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद । जिलाधिकारी रमेश रंजन ने मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य के साथ सिविल लाइन स्थित ऑडिटोरियम और ग्लास म्यूजियम का निरीक्षण किया। चल रहे कार्य की धीमी प्रगति से अन्यंत नाराज दिखें। असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर (ए0पी0एम0) अनीश सिंह ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि, अभी 40 प्रतिशत के आस-पास कार्य हुआ है। जिलाधिकारी यहां पर , जिलाधिकारी ने कहा कि, यहां की स्थिति देखकर लग रहा है कि, यहां पर केवल 25 प्रतिशत कार्य हुआ है, जिलाधिकारी ने सख्त शब्दों में निर्देंशित किया कि, किसी भी हालत मेें पूरा प्रोजेक्ट दिसम्बर तक पूर्ण हो जाना चाहिए। अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि, मजदूरों की संख्या तीन गुना बढ़ायी जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि, यदि सरकार समय से आपके द्वारा कराये गये कार्याें का पैसा दे रही है तो काम में देरी क्यों ? तीन दिनों के अन्दर मजदूरों की संख्या बढ़ायें अन्यथा कार्यवाही होगी। साथ ही साथ कार्याें का निरीक्षण थर्ड पार्टी से अवश्य करायें। जिससे, कार्य की गुणवत्ता के सम्बन्ध में सही जानकारी मिल सके। इसमें लगने वाले मेटेरियल का सैम्पल नियमित भेजें। जिससे, गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग इसके निर्माण में हो, जनपद का यह एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी नृपेन्द्र भी मौजूद रहे।

By eid eid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *