ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर कुरैशी

मथुरा /उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा सुमित मौर्य ने अवगत कराया है कि आयोजित होने वाले मॉक ड्रिल के सम्बन्ध में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत जिला मजिस्ट्रेट / मुख्य विकास अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। भारत सरकार द्वारा हवाई हमले के पूर्व, दौरान एवं पश्चात् नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन एवं नागरिक सुरक्षा द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों की तैयारी हेतु मॉक ड्रिल आयोजित की जानी है। बैठक में सर्वसम्मति से दिनांक 07.05.2025 को आयोजित होने वाली मॉकड्रिल के सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय तैयारियो के साथ अल्प सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर प्रस्तावित मॉकड्रिल का सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में उप नियंत्रक, नागरिक सुरक्षा को निर्देशित किया गया कि वह उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार दिनांक 07.05:2025 को आयोजित होने वाली मॉकड्रिल से एक घंटा पूर्व सभी विभागों को सूचित करने के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को भी संज्ञानित करना सुनिश्चित करेंगे। सभी विभागीय अधिकारी प्राप्त निर्देशानुसार अपनी-अपनी कार्यवाही समयान्तर्गत करना सुनिश्चित करें।
ब्लैक आउट के समय क्या करें एवं क्या न करें-
- कृपया अपने घरों पर रहें।
- प्रत्येक स्थान पर लाइट बन्द कर दें।
- कृपया भगदड़ न करें।
- कृपया धूम्रपान न करें।
- कोई माचिस, मोबाईल, टार्च एवं फ्लैश लाईट का प्रयोग न करें।
- सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाईटों को बन्द करें तथा जो जहां हो वहीं वाहन के साथ रूक जाए।