कमालगंज/फर्रूखाबाद/

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने थाने का मुख्य द्वार जाम कर दिया तथा जमकर पथराव किया। जिससे लेखपाल व कई पुलिसकर्मी घायल हो गये। पुलिस ने पीएसी के साथ मिलकर हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को नियंत्रण में किया।
जानकारी के अनुसार जहानगंज में चार दिन पूर्व 7 मई को अपनी प्रेमिका के बुलाने पर घर से निकले 23 वर्षीय शिवा पुत्र अनिल राजपूत नगला चारह का शव शनिवार सुबह उसी के गांव के मक्का के खेत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन शव लेकर सीधे थाने पहुंचे और मुख्य द्वार पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने आरोप लगाया कि शिवा की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। उन्होंने प्रेमिका एवं उसके परिवार से पूछताछ की मांग करते हुए थाने के दरवाजे पर जाम कर दिया। जब पुलिस समझाने आई, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गयी और पत्थरबाजी शुरू हो गई, इस दौरान शनिवार को थाना दिवस भी चल रहा था जिसमें पत्थर लगने से कुछ पुलिसकर्मियों व लेखपाल को चोटें आई हैं। पुलिस ने पीएसी के साथ मिलकर हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया तथा ट्रैक्टर पर शव रखवाकर थाने के द्वार से जाम हटवाया। एसपी फतेहगढ़ के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद राजेश त्रिवेदी, थाना प्रभारी जितेंद्र पटेल समेत फतेहगढ़, नवाबगंज, कमालगंज व मोहम्मदाबाद थानों की फोर्स जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की कई बिन्दुओं से तहकीकात जारी है। जानकारी के अनुसार सपा नेता एवं पूर्व विधायक उमिला राजपूत भी घटनास्थल पर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया तथा धैर्य से काम लेने की अपील की। पुलिस ने राजू पुत्र तुलाराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।