ईस्ट इंडियन टाइम्स रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/सपुलिस ने सोमवार को चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम नौसाद पुत्र ताहिर, निवासी मौहल्ला पठानकोट, कस्बा बड़ौत बताया है।
पुलिस टीम गुराना रोड पर चेकिंग अभियान चला रही थी, एक युवक को संदिग्ध अवस्था में आते देख रोक लिए और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर का बरामद हुआ युवक को हिरासत में ले लिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार चहाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी इस हथियार का उपयोग कहां और किस उद्देश्य से करने वाला था।